रविवार, 30 अगस्त 2009

सच सच कहना आज कहाँ है... !


जिन गलियों में तुम और मैं कदम कदम पर साथ चले थे

उन गलियो की उड़ती धूल मन में मीलो महक रही है


चौराहों पर घंटो घंटे बातों बातों बिता दिए थे

मूंग फलियो के उन छिलकों में कुछ कुछ दाने मेरे भी थे


मूवी में वो मीठी सीटी बजा बजा के मजे लिए थे

आगे बैठी सुन्दर लड़की अन्दर अन्दर बसी हुई है


बारातों में घोडी आगे नच नच भंगडे जो किये थे

वो लड़की अब ताने कसती खिल खिल हंसती यादों में है


परीक्षा की वो तैयारी जब रातों रातों साथ जगे थे

चाय बनाना किसकी बारी चुस्की चुस्की याद मुझे है


होटल की वो आधी चाय पूरा पूरा दिन ले लेती

ऊँचे सुर के हंसी ठहाके और खुश खुश चेहरे आज कहाँ है


मंदिर चढ़ कर चढ़े चढावे कर बटवारा बांटे थे

उनको खाते देखे सपने सच सच कहना आज कहाँ है... !

व्यस्तता की वजह से कुछ दिन नेट से दूर हूँ...सभी साथियों से कुछ और दिन की इजाजत चाहता हूँ..तबतक एक पुरानी सी कविता दुबारा आपको प्रस्तुत कर रहा हूँ ..सुझाव संजय जी का था जब ब्लॉग शुरू ही किया था और कम लोग ही उसे पढ़ पाए थे....संजय जी ने कहा था इसे कुछ समय बाद वापस ब्लॉग पर डाल देना...तो अब इन दिनों व्यस्तता के चलते ब्लॉग पर कुछ नहीं लिख पा रहा हूँ तो यह कविता आपके लिए...
पाखी

8 टिप्‍पणियां:

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

प्रकाश जी ,

अच्छा हुआ संजय जी कि बात पे आपने नज़्म डाल दी ...यूँ ही लिखते रहें ....!!

ओम आर्य ने कहा…

बढिया है.........बधाई

शोभना चौरे ने कहा…

ahsaso me pura kya ?nya kya ?
sundar njm .

mehek ने कहा…

kuch gujre gulabi lamhe yaadon mein taza ho gaye,sunder rachana.

कंचन सिंह चौहान ने कहा…

bahut hi badhiya.n...sare bhav jaise taza taza hai ab bhi...! ham sab bhi momfali khane vali un seedhiyo aur chay ki paari yaad karne eme lag gaye

के सी ने कहा…

बहुत ही सुंदर कार्य किया इस नज़्म को फिर से पढ़वाया, संजय भाई का भी आभार.

sanjay vyas ने कहा…

इस कविता का सौन्दर्य अभी भी बरकरार है हालांकि कविता पुरानी है. अज़रक के रंगों की तरह जो वक़्त के साथ और पक्के होते जाते हैं.
सब कुछ याद दिलाती...

Alpana Verma ने कहा…

सपने ,यादें.सपनो की यादें,यादों के सपने....कुछ भी तो पीछा नहीं छोड़ते!

अच्छी लगी कविता..[मैंने पहली बार पढ़ी है..]