बुधवार, 30 मार्च 2011

क्या भारत पाक का मैच फिक्स है?



कल अखबार में पढ़ा था कि सटोरियों के अनुसार मैच भारत जीतेगा.परन्तु अगर तेंदुलकर ने शतक लगाया तो भारत हार जाएगा.अभी मैच देख रहा हूँ और मुझे बड़ी निराशा हो रही है.पाकिस्तान की टीम तेंदुलकर के पाच केच छोड़ चुकी है.तेंदुलकर ७४ रन बना चुके है.धोनी जरूरत से ज्यादा धीमा खेल रहे है.मैं यह पोस्ट केवल इसलिए लिख रहा हूँ कि कही सटोरियों की बाते सच न हो जाए.तेंदुलकर के कैच छोड़ने के पीछे कारण हो सकता है कि पकिस्तान की टीम सट्टेबजो के चुंगल में है.वह या उसके कुछ खिलाड़ी सट्टेबाजो के संपर्क में है वे शायद कैच छोड़ कर तेंदुलकर को शतक बनाने देना चाहते है ताकि टीम पर मैच हरने की मजबूरी न आये.अब अगर अखबार में लिखी भविष्य वाणी (सटोरियों) सच हो तो मुझे एक खेल प्रेमी के रूप में निराशा होगी. 
  अब तेंदुलकर बिना सेकड़ा बनाए आउट हो गए है....तो भारत कि जीत पक्की.

3 टिप्‍पणियां:

वीनस केसरी ने कहा…

leejiye bharat jeet gaya :)

प्रकाश पाखी ने कहा…

vajh koi ho bharat ke khiladi achchha khele..bhart ko badhaai...

sanjay vyas ने कहा…

बधाई जीत की.अब आपका ब्लॉग भी अपडेट हो रिया है उसकी भी.